![इशरत मामले में हलफनामे पर भाजपा का सोनिया पर करारा हमला](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/0561acedb32dff08fe439cec6a78b4d2.jpg)
इशरत मामले में हलफनामे पर भाजपा का सोनिया पर करारा हमला
इशरत जहां मामले में सोनिया गांधी पर नए सिरे से निशाना साधते हुए भाजपा ने मंगलवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस अध्यक्ष ने तत्कालीन गृह मंत्री पी चिदंबरम को मामले में दूसरा हलफनामा दाखिल करने को कहा था क्योंकि संप्रग आतंकवादियों को तो बर्दाश्त कर सकती थी लेकिन प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी को नहीं।