दिल्ली के मॉडल टाउन विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी को दिल्ली पुलिस ने आज दंगा फैलाने के एक मामले में गिरफ्तार कर लिया।
अमेरिका के न्यू ऑर्लियंस मैदान में एक संगीत वीडियो की शूटिंग के दौरान एकत्र सैकड़ों लोगों की भीड़ के बीच दो समूहों की ओर से एक दूसरे पर की गई गोलीबारी में कम से कम 16 लोगों के घायल होने की खबर है।
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में पुलिस और सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई कर चार महिला नक्सलियों को मार दिया। घटनास्थल से हथियार भी बरामद किए हैं। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई में पिछले एक माह में पुलिस दल ने लगभग 14 नक्सलियों को मार गिराया है।
सनसनीखेज शीना बोहरा हत्या मामले में कथित तौर पर आरापी को बचाने के मामले में सीबीआई ने मीडिया दिग्गज पीटर मुखर्जी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें आज मुंबई में मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया जाएगा। इस मामले में मुंबई पुलिस के कुछ बड़े अधिकारियों की तरफ भी शक की सुई घुम रही है।
पिछले सप्ताह पेरिस में हुए आतंकी हमले के बाद फ्रांस के प्रधानमंत्री मैनुएल वॉल्स ने कैमिकल और बायोलॉजिकल हमले के खतरे से आगाह किया है। फ्रांस में आपातकाल की अवधि बढ़ाने के मुद्दे पर देश के संसद में जारी बहस के दौरान वाल्स ने यह आशंका जताई।
पेरिस में हुए आतंकी हमलों के सिलसिले में फ्रांस पुलिस की संदिग्ध जेहादियों से चल रही मुठभेड़ खत्म हो गई है। इस दौरान एक अपार्टमेंट में छिपे कम से कम दो लोग मारे गए जबकि 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अभी इनकी पहचान का खुलासा नहीं हुआ है। इस मुठभेड़ में पेरिस हमलों के मास्टरमाइंड अब्देल हामिद अबाउद के मारे जाने की भी खबर है। अबाउद की मौत के बारे में कहा जा रहा है कि उसने पुलिस कार्रवाई के दौरान खुदकुशी की है लेकिन फिलहाल इस बात की पूरी तरह से पुष्टि नहीं हो पाई है।
आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली को 26/11 के मुंबई हमलों का आरोपी बनाया गया है। मुंबई सत्र न्यायलय (टाडा अदालत) ने मुंबई पुलिस की उसे आरोपी बनाने की याचिका पर यह फैसला सुनाया है। कोर्ट ने हेडली को समन भेजकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 10 दिसंबर को प्रस्तुत होने को कहा है।
आईपीएल-6 स्पॉट फिक्सिंग मामले में निचली अदालत द्वारा बरी किए जाने के फैसले के खिलाफ दिल्ली पुलिस की याचिका पर बुधवार को दिल्ली उच्च न्यायालय ने निलंबित क्रिकेटर एस श्रीसंत, अंकित चव्हाण और 33 अन्य से जवाब तलब किया।
उत्तर-पूर्वी मॉनसून के प्रभाव के कारण तमिलनाडु के कई हिस्सों में शुक्रवार को भी बारिश जारी है। बारिश के कारण अब तक राज्य में 55 लोगों की मौत हो चुकी है। बुधवार की रात से जारी भारी बारिश से शहरों, उपनगरों और ग्रामीण इलाकों में सामान्य जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। राज्य के कई हिस्सों में लगातार बारिश की वजह से रेल और सड़क यातायात बाधित है।