![काबुल में तालिबान का आत्मघाती हमला, 28 मरे, सैंकड़ों घायल](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/0edfd24bb2b11710be47d4d559239c51.jpg)
काबुल में तालिबान का आत्मघाती हमला, 28 मरे, सैंकड़ों घायल
काबुल के मध्य में आज तालिबान आतंकियों ने आत्मघाती विस्फोट किया जिसके चपेट में आकर 28 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए। विस्फोट के बाद सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच भारी गोलीबारी भी हुई है।