![ओआरओपी पर नाराज पूर्व फौजियों ने की मेडल जलाने की कोशिश](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/52c41986fb3e49febdd2814f13a5efec.jpg)
ओआरओपी पर नाराज पूर्व फौजियों ने की मेडल जलाने की कोशिश
एक रैंक एक पेंशन पर पूर्व सैनिकों का विरोध बढ़ता ही जा रहा है। सरकार के निर्णय का विरोध कर रहे रिटायर्ड फौजियों ने बुधवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर अपने मेडल जलाने का प्रयास करने के बाद राष्ट्रपति भवन मार्च करने की कोशिश की।