विश्व कप: द. अफ्रीका ने आयरलैंड को हराया
फार्म में लौटे सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला और फाफ डु प्लेसिस के आक्रामक शतकों की मदद से रनों का पहाड़ लगाने के बाद काइल एबोट की उम्दा गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने विश्व कप के पूल बी मैच में आज जाइंट किलर आयरलैंड को 201 रन से हरा दिया।