![रहाणे के शतक के बाद दक्षिण अफ्रीका की टुक-टुक](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/fdfa03e457e36a8b195941a5de00f6a3.jpg)
रहाणे के शतक के बाद दक्षिण अफ्रीका की टुक-टुक
किसी एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ने की अजिंक्य रहाणे की उपलब्धी के बाद भारत के 481 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन बेहद धीमी बल्लेबाजी करते हुए 72 ओवर खेलकर दो विकेट के नुकसान पर 72 रन बनाए।