![दादरी कांड: अदालत आदेश दे तो सीबीआई जांच को तैयार यूपी सरकार](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/573bed018c334a055caea1ab9bf55225.jpg)
दादरी कांड: अदालत आदेश दे तो सीबीआई जांच को तैयार यूपी सरकार
दादरी में गोमांस खाने को लेकर हुई हत्या मामले में सीबीआई जांच का आदेश दिए जाने के मुद्दे पर महीनों से हीलाहवाली कर रही उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को कहा कि यदि इलाहाबाद उच्च न्यायालय को लगे कि सीबीआई जांच प्रासंगिक है तो वह अदालत के आदेश का पालन करेगी।