![समीक्षा - दिल नहीं धड़का](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/5bc45727e4f253cf3806516ac9f8edad.jpg)
समीक्षा - दिल नहीं धड़का
यदि दिल ऐसे ही धड़कता है तो फिर भगवान ही बचाए। जोया अख्तर (निर्देशक) यदि इस फिल्म का नाम दिमाग बंद रहने दो रखतीं तो एकदम बढ़िया रहता। जोया को समझना चाहिए कि कलाकारों का जमघट भर लगा देने से कोई फिल्म हिट नहीं हो जाती।