![विजय गोयल सोमवार को नियम तोड़कर करेंगे सम-विषम का विरोध](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/b5cd7a83a255829e4ea66012443afda1.jpg)
विजय गोयल सोमवार को नियम तोड़कर करेंगे सम-विषम का विरोध
भाजपा की दिल्ली इकाई ने आज से शुरू किए गए सम-विषम योजना के दूसरे चरण को लेकर अरविंद केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है और आरोप लगाया कि इस योजना की वजह से शहर के लोगों को रामनवमी के अवसर पर मंदिर जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।