एक और विवाद में घिरीं पंकजा मुंडे, आॅडियो क्लिप सामने आया
महाराष्ट्र की मंत्री पंकजा मुंडे एक कथित आॅडियो क्लिप सामने आने के बाद एक ताजा विवाद में फंस गयी हैं जिसमें वह दशहरा पर एक भाषण की अनुमति लेने के लिए अहमदनगर जिले के भगवानगढ़ पहाड़ी मंदिर के एक पुजारी को धमकी देती सुनाई दे रही हैं। असत्यापित आडियो में पंकजा परली में नामदेव शास्त्री महराज के समर्थकों के खिलाफ झूठे मामले दर्ज कराने की भी बात कहती नजर आ रही हैं। ये समर्थक उनका विरोध कर रहे हैं।