पश्चिम अफ्रीकी देश नाइजर ने घात लगाकर किए गए आतंकी हमले के बाद पश्चिम के कई इलाकों में आपातकाल की घोषणा कर दी है। नाइजर इन हमलों के लिए अशांत पड़ोसी देश माली के जिहादियों को जिम्मेदार ठहराता है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने अब बचत खातों में न्यूनतम बैलेंस रखना अनिवार्य कर दिया है, ऐसा नहीं करने पर 1 अप्रैल से जुर्माना लगेगा। जुर्माना आवश्यक न्यूनतम बैलेंस और कमी के अंतर पर आधारित होगा। बैंक ने अपना ग्राहक आधार बढ़ाने के लिए जुलाई 2012 में इस शुल्क को समाप्त कर दिया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जब चुनाव प्रचार के लिए वाराणसी पहुचे तो जन सैलाब उमड़ पड़ा। पीएम के रोड शो के दौरान बड़ीं संख्या में लोग सड़क पर दोनों ओर खड़े थे। इस दौरान मोदी ने बाबा विश्वनाथ मंदिर में जा कर पूजा की।
शिशु तस्करी कांड में मैराथन पूछताछ के बाद सीआइडी ने दार्जिलिंग के शिशु सुरक्षा अधिकारी मृणाल घोष और एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। इस मामले में जलपाईगुड़ी की शिशु सुरक्षा अधिकारी की भी गिरफ्तारी हो सकती है। इस मामले में गिरफ्तार पूर्व भाजपा नेत्री जूही चौधरी से पूछताछ में सीआईडी को कई अहम तथ्य हाथ लगे हैं। जूही द्वारा बिमला होम की संचालिका चंदना चक्रवर्ती को एक भाजपा सांसद से मुलाकात कराए जाने का भी पता चला है। भाजपा सांसद का नाम सामने आने के बाद सीआईडी उनसे पूछताछ के लिए नोटिस भेजने की तैयारी कर रही है।
अमेरिका के कंसास में हुई भारतीय इंजिनियर की हत्या का मामला अभी तक शांत नही हुआ था कि ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। श्रीनिवास के बाद एक और भारतीय मूल के व्यवसायी की उनके साउथ कैरोलीना के घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई।
बीसीसीआई के संचालन के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) के प्रमुख विनोद राय ने कहा कि क्रिकेट बोर्ड में लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू करने की प्रक्रिया अगले चार से पांच महीने में पूरी होगी।
दिल्ली की एक विशेष अदालत ने 3600 करोड़ रुपये के अगस्तावेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदा मामले में कथित बिचौलिए क्रिश्चियन माइकल जेम्स के दो भारतीय सहयोगियों की जमानत को आज मंजूरी दे दी।
भाजपा नेता बिप्लव देब सहित 17 हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं को आज गिरफ्तार कर बाद में रिहा कर दिया गया। वे लोग त्रिपुरा में सत्तारूढ़ माकपा कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा सदस्य की हत्या किए जाने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस ने कहा कि पार्टी के कुल 17,331 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया, बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया।
बसपा प्रमुख मायावती ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यहां रोड शो में दिखाई पड़ने वाले लोग महज दर्शक थे और उन्हें अन्य राज्यों और उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में जहां मतदान हो चुके हैं, वहां से लाया गया था।