पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने कहा है कि पीसीबी अब दिसंबर में यूएई में प्रस्तावित शृंखला खेलने के लिये भारत से नहीं कहेगा। शहरयार ने कराची में पत्रकारों से कहा, ‘मुझे लगता है कि हम इस शृंखला के बारे में बहुत कुछ कह चुके हैं और अब हम उसने और नहीं कहेंगे। गेंद अब उनके पाले में है और उन्हें तय करके हमें इस शृंखला के भविष्य के बारे में बताना होगा।
मुंबई पुलिस ने शीना बोरा हत्याकांड से जुड़े पेचीदा केस की गुत्थी सुलझाने के लिए मीडिया दिग्गज पीटर मुखर्जी के बेटे राहुल मुखर्जी से पिछले 12 घंटों में दूसरी बार पूछताछ की है। राहुल और शीना के बीच प्रेम संबंधों की बात सामने आई है। यह बात भी अब तकरीबन साफ हो गई है कि शीना बोरा इंंद्राणी की बहन नहीं बल्कि बेटी थी। पुलिस इस मामले में राहुल और शीना के प्रेम संबंधों के अलावा प्रॉपर्टी विवाद का कोण भी तलाश रही है। कहा जा रहा है कि शीना इंद्राणी से प्रॉपर्टी में हिस्सेदारी मांग रही थी, जिसके चलते दोनों में अनबन हुई।
किसानों की खुदकुशी के मुद्दे पर कृषि मंत्री राधामोहन सिंह के एक जवाब ने हंगामा खड़ा कर दिया है। कृषि मंत्री की मानें तो हर साल हजारों किसान प्रेम संबंध और नामर्दी जैसी वजहों से खुदकुशी कर रहे हैं।
पाकिस्तान ने कहा है कि वह भारत की शर्तों पर उसके साथ बात नहीं करेगा और अगर बातचीत के एजेंडे में कश्मीर तथा पानी के मुद्दे शामिल नहीं होंगे तो किसी तरह की बातचीत नहीं होगी। पाकिस्तान ने यह भी कहा है कि वह कल जेद्दाह में होने जा रहे इस्लामी सहयोग संगठन (ओआईसी) की बैठक के मंच पर इन मुद्दों को भी उठाएगा।