![अपनों से निबटकर अब भ्रष्टों की खबर लेंगे केजरीवाल](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/b831a8615c699305eea20546721604f3.jpg)
अपनों से निबटकर अब भ्रष्टों की खबर लेंगे केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दिल्लीवासियों के लिए एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर 1031 जारी किया। इस मौके पर बाकायदा एक जनसभा आयोजित की गई और इस सभा में केजरीवाल एक बार फिर अपनी पुरानी रंगत में दिखे।