![जल संकट से निपटने के लिए ठाणे ने टोल फ्री नंबर शुरू किया](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/40d81dcc7aac7fbc437d529a57b4d22f.jpg)
जल संकट से निपटने के लिए ठाणे ने टोल फ्री नंबर शुरू किया
महाराष्ट्र में गहरे जल संकट से जूझ रहे, मुंबई से सटे ठाणे में जिला प्रशासन ने 24 घंटे काम करने वाले एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की है । यह पानी के दुरूपयोग और व्यवसायीकरण संबंधी शिकायतें लेगा। इसके लिए एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है।