![ओणम की मान्यता पर सवाल उठा कर आरएसएस ने खड़ा किया विवाद](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/e15d6947067aab120b0f58159e3f261f.jpg)
ओणम की मान्यता पर सवाल उठा कर आरएसएस ने खड़ा किया विवाद
केरल में ओणम मनाने की तैयारी के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने इस त्यौहार से जुड़ी किवदंती पर सवाल खड़ा कर नया विवाद पैदा कर दिया है। संघ के मुखपत्र केसरी में छपे एक लेख में ओणम मनाए जाने की मान्यता पर सवाल खड़ा किया गया है।