कई दिनों से साम्प्रदायिक हिन्सा की चपेट में आये पश्चिम बंगाल के दौरे पर गई बीजेपी की टीम को पश्चिम बंगाल पुलिस ने हिंसा प्रभावित इलाके तक नहीं जाने दिया। पुलिस ने बीजेपी टीम के शामिल मिनाक्षी लेखी,ओम माथुर और सत्यपाल सिंह को एयरपोर्ट पर ही डिटेन कर लिया। पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले के बशीरहाट में कई दिनों से हिंसा हो रही है।
एक तरफ जहां विपक्ष की राष्ट्रपति उम्मीदवार मीरा कुमार ने गुजरात से अपना चुनाव प्रचार शुरू किया है, तो वहीं दूसरी तरफ एनडीए की तरफ से रामनाथ कोविंद ने यूपी से अपना चुनाव प्रचार करना शुरू किया है।
एक युवा नेता और सांसद को मंहगे फोन लेने की वजह से पार्टी से निलंबित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि पार्टी ने रीताब्रता बनर्जी को उनके लाइफस्टाइल की वजह से पार्टी से सस्पेंड किया है।
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हिंसक घटनाओं पर काबू पाने में नाकाम जिलाधिकारी एनपी सिंह और एसएसपी सुभाष चंद्र दुबे को निलंबित कर दिया गया है। अब प्रमोद पांडे सहारनपुर के नए डीएम होंगे। बबलू कुमार को एसएसपी का दायित्व दिया गया है।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने केरल में नीट अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर अंत:वस्त्र वस्त्र हटाने को कहे जाने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए आज कहा कि यह अति उत्साह का परिणाम है। दूसरी ओर, इस मामले की जांच लंबित रहने तक चार शिक्षिकाओं को निलंबित कर दिया गया है। इस घटना की गूंज केरल विधानसभा में भी सुनाई दी। यहां पक्ष और विपक्ष दोनों ने घटना की निंदा की।
फेसबुक पोस्ट के जरिए बस्तर के हालात और सुरक्षा बलों के तौर-तरीकों पर गंभीर वाल उठाने वाली रायपुर सेंट्रल जेल की डिप्टी जेलर वर्षा डोंगरे को छत्तीसगढ़ सरकार ने निलंबित कर दिया है। हालांकि राज्य सरकार ने वर्षा डोंगरे के निलंबन की वजह छुट्टियों को बताया है।