![फलस्तीन की अपील, पश्चिम एशिया में शांति वार्ता के लिए समय सीमा तय करें](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/d26063c8592162b0d8a2ff22176d79c5.jpg)
फलस्तीन की अपील, पश्चिम एशिया में शांति वार्ता के लिए समय सीमा तय करें
पेरिस में अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी के साथ बैठक के बाद फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने कहा कि इस्राइल के साथ शांति वार्ता की कोई भी शुरआत एक निश्चित समय सीमा के साथ और अंतरराष्ट्रीय देखरेख के अंतर्गत होनी चाहिए।