![कपिल मिश्रा का खुलासा, मेरे सामने सत्येेंद्र जैन ने केजरीवाल को दो करोड़ रुपये दिए](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/a56f55ad06e0f09612c14dead7a01149.jpg)
कपिल मिश्रा का खुलासा, मेरे सामने सत्येेंद्र जैन ने केजरीवाल को दो करोड़ रुपये दिए
दिल्ली सरकार से हटाए गए मंत्री कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया है कि उन्होंने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को दो करोड़ रुपये अरविंद केजरीवाल को देते हुए अपनी आंखों से देखा है। मिश्रा ने पंजाब चुनाव में आम आदमी पार्टी की फंडिंग पर भी सवाल उठाए हैंं।