![उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन: केंद्र का स्थगन का आग्रह हाईकोर्ट में खारिज](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/4bd63e16895375b240fd4020e988512a.jpg)
उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन: केंद्र का स्थगन का आग्रह हाईकोर्ट में खारिज
उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने को चुनौती देने वाली पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की याचिका पर सुनवाई टालने का केंद्र का आग्रह आज खारिज कर दिया।