![केरल हाउस बीफ विवाद: हिंदू सेना प्रमुख विष्णु गुप्ता हिरासत में](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/64d60ee21d3f3a3e7e7b9e6e10b5569f.jpg)
केरल हाउस बीफ विवाद: हिंदू सेना प्रमुख विष्णु गुप्ता हिरासत में
केरल हाउस में गोमांस परोसे की शिकायत पर पुलिस की कथित छापेमारी का मुद्दा तूल पकड़ने के बाद दिल्ली पुलिस ने हिंदू सेना के प्रमुख विष्णु गुप्ता को आज हिरासत में ले लिया है। आरोप है कि गुप्ता ने ही केरल भवन की कैंटीन में गोमांस परोसे जाने की शिकायत की थी। जबकि केरल सरकार का कहना है कि उसके गेस्ट हाउस में सिर्फ भैंसे का मांस परोसा जाता है न कि गोमांस।