भारत और न्यूजीलैंड के रिश्तों की गर्मजोशी का हिस्सा बुधवार को क्रिकेट भी बना जब दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों नरेंद्र मोदी और जाॅन की ने द्विपक्षीय रिश्तों में प्रगति पर जोर देर के लिए खेल का संदर्भ दिया।
धर्मशाला में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच रविवार को खेले जाने वाले वन-डे सीरीज के पहले मैच में सबकी नजरें सितारा बल्लेबाज विराट कोहली पर होंंगी। कोहली ने 17 अक्टूबर 2014 को वेस्टइंडीज के खिलाफ इसी मैदान में 127 रनों की पारी खेली थी। भारत को इस पारी की बदौलत सीरीज में 2-1 से जीत मिली थी।
टीम इंडिया के धांसू बल्लेबाज विराट कोहली ने कोलकाता के र्इडन गार्डन में अपने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय कैरियर का पहला शतक श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। इस तरह कोलकाता ने कोहली को पहला शतक दिया। लिहाजा यह उम्मीद लगाई जा रही है कि कोलकाता में ही कोहली बतौर कप्तान टेस्ट में भारतीय सरजमीं पर शतक बनाएंगे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ 500 वें टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बनने के लिए खुद को भाग्यशाली मानने वाले बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने कहा कि वे विरोधी टीम को हल्के में नहीं ले रहे और उनके स्पिनर्स और बायें हाथ के गेंदबाजों का वीडियो देखकर रणनीति बना रहे हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि टीम की कोशिश रहेगी कि नये सत्र की शुरूआत ग्रीन पार्क में जीत के साथ करें।
कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 22 सितंबर से भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच होगा। इस टेस्ट के साथ भारत इतिहास रचने जा रहा है। यह भारत का 500वां टेस्ट मैच होगा और इसे यादगार बनाने के लिये उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ :यूपीसीए: उन सभी जीवित कप्तानों को ग्रीन पार्क बुलाकर सम्मानित करने की योजना बना रहा है, जिन्होंने अभी तक टेस्ट मैचों में भारत की अगुआई की है और देश में ही रह रहे हैंं।
न्यूजीलैंड ने भारत में जन्मे सलामी बल्लेबाज जीत रावल को जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के आगामी चार टेस्ट के दौरे के लिये शुक्रवार को टीम में चुना। सोलह सदस्यीय टीम में रावल एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक भी अंतरराष्टीय मैच नहीं खेला है। टीम में भारत में जन्मे स्पिनर ईश सोढ़ी की भी दो साल बाद वापसी हुई है। सत्ताईस वर्षीय रावल भारत में जूनियर खिलाड़ी थे और 2004 में अपने परिवार के साथ न्यूजीलैंड में बस गये थे।
हिन्दी में एक गीत है, जाना था जापान, पहुंच गये चीन ....। दक्षिण अफ्रीकी टीम के साथ भी न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन एकदिवसीय अंतररष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला से पहले कुछ एेसा ही हुआ। कीवी बल्लेबाजों के लिए बनाई गई न्यूजीलैंड की रणनीति पहले ही लीक हो गई।