![रेडियोधर्मी कचरे से निकाली जिंदगी बचाने वाली तकनीक](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/fad34f625608d8b6adf1f333260f1520.jpg)
रेडियोधर्मी कचरे से निकाली जिंदगी बचाने वाली तकनीक
कचरे पर कोई हाथ नहीं डालना चाहता...और बात बेहद रेडियोधर्मी कचरे की हो तब तो बिल्कुल नहीं। फिर भी भारतीय परमाणु विज्ञानियों ने इस काम को अपने हाथ में लेते हुए दुनिया में पहली बार परमाणु उर्जा संयंत्रों से निकलने वाले कचरे से रेडियोधर्मी तत्व सीजियम की एक एेसी दुर्लभ किस्म विकसित की है।