![‘खतरे में हैं भारतीय परमाणु प्रतिष्ठान’](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/3a7810f2da0abd9c4eeebc3ae837f170.jpg)
‘खतरे में हैं भारतीय परमाणु प्रतिष्ठान’
भारतीय परमाणु प्रतिष्ठानों को भले ही पाकिस्तान की तरह आतंकवादियों से कोई खतरा नहीं हो लेकिन परमाणु आतंकवाद पर लगाम लगाने संबंधी एक अमेरिकी रिपोर्ट कहती है कि भारत की परमाणु संपत्तियों को अंदरुनी खतरा है। इस माह यहां होने वाले परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन से पूर्व प्रतिष्ठित हार्वर्ड कैनेडी स्कूल द्वारा जारी रिपोर्ट ‘परमाणु आतंकवाद की रोकथाम: सतत सुधार या खतरनाक गिरावट ’ में यह बात कही गई है।