![ममता का पलटवार कहा पद की गरिमा का ध्यान रखें प्रधानमंत्री](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/4c378ef1114821a5ed942538bf87c72a.jpg)
ममता का पलटवार कहा पद की गरिमा का ध्यान रखें प्रधानमंत्री
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को पद की गरिमा का ध्यान रखना चाहिए। साथ ही उन्होने भारतीय जनता पार्टी को भयानक जली पार्टी कहा।