दिल्ली के हवाई अड्डे पर स्पाइस जेट के एक विमान के पार्किंग बे में आने के दौरान जेट ब्लास्ट होने से इंडिगो के एक विमान की खिड़की का कांच टूट गया, जिससे इंडिगो की उड़ान में सवार पांच यात्री घायल हो गए।
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में अभी भी आतंकियों और सीआरपीएफ की मुठभेड़ जारी है। पुलवामा के बामनू इलाके में जारी इस मुठभेड़ में अब तक 2 आतंकी ढेर हो चुके हैं। आतंकियों के खिलाफ जवानों का ऑपरेशन अभी भी जारी है।
यूपी में बिजनौर के मंडावर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर शहजोर सिंह मलिक की शुक्रवार देर शाम कुछ अज्ञात बदमाशों ने गला रेतकर हत्या कर दी। बदमाशों ने एसआई के शव को सड़क किनारे फेंक दिया और उनकी पिस्टल लेकर फरार हो गए।
छत्तीसगढ़ के बस्तर में सुरक्षाबलों की ओर से करीब 56 घंटे तक चलाए गए ‘ऑपरेशन प्रहार’ में सेना को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। इस अभियान में 24 नक्सली मारे गए जबकि 10 के घायल होने की खबर है। इस अभियान में डीआरजी के तीन जवान भी शहीद हो गए हैं।
श्रीनगर में शनिवार को आतंकवादियों ने एक बार फिर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) पर हमला किया। हमले में एक सब इंस्पेक्टर शहीद हो गए हैं, जबकि दो जवान घायल बताए जा रहे हैं।