 
 
                                    सहमति के आधार पर सियाचिन से सेना हटाने के पक्ष में पाक
										    सियाचिन में बहादुर लांस नायक हनमनथप्पा कोप्पड़ के निधन के बीच, पाकिस्तान ने आज कहा कि सियाचिन मुद्दे का तत्काल समाधान निकालने का समय आ गया है ताकि यह सुनिश्चित हो कि ग्लेशियर पर विषम परिस्थितियों के कारण और जानें नहीं जाएं। पाकिस्तान ने आपसी सहमति से जवानों को सियाचिन से हटाने का समर्थन किया है। 										
                                                                                
                                     
                                                 
  
  
  
  
  
  
  
  
  
			 
                     
                    