![हुर्रियत को लेकर भारत-पाक में फिर से वाद-विवाद](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/92d41883f172207150c1949b7b9adf29.jpg)
हुर्रियत को लेकर भारत-पाक में फिर से वाद-विवाद
कश्मीर के अलगाववादी हुर्रियत नेताओं के पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित से यहां मुलाकात को लेकर भारत और पाकिस्तान में सोमवार फिर वाद-विवाद शुरू हो गया और भारत ने स्पष्ट किया कि किसी तीसरे पक्ष के लिए कोई भूमिका नहीं है।