![यूपी: छठे चरण में 57 प्रतिशत मतदान](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/a035e6583a9e110a5e630c795480391c.jpg)
यूपी: छठे चरण में 57 प्रतिशत मतदान
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में पूर्वांचल के सात जिलों की 49 सीटों के लिए आज शांतिपूर्ण ढंग से 57. 03 फीसद वोट पड़े। इसके साथ ही 635 उम्मीदवारों का चुनावी भाग्य इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों में बंद हो गया।