![तीन तलाक पर सुनवाई शुरू, खुर्शीद बोले यह कोई मुद्दा ही नहीं](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/78219c3bbc493464ae043f563f1aa32d.jpg)
तीन तलाक पर सुनवाई शुरू, खुर्शीद बोले यह कोई मुद्दा ही नहीं
सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय संविधान पीठ में तीन तलाके मुद्दे पर सुनवाई आरंभ हो गई है। अदालत ने आरंभ में ही साफ कर दिया है कि सुनवाई इस बात पर होगी कि क्या तीन तलाक इस्लाम का मूल हिस्सा है? क्या तीन तलाक लागू किए जाने योग्य मौलिक अधिकार का हिस्सा है और क्या तीन तलाक मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करता है?