कलिखो पुल की पत्नी की मांग, पति की मौत की हो सीबीआई जांच
अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कलिखो पुल की पत्नी दांग्विमसाई पुल ने अपने पति की मौत की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। पुल ने गत वर्ष 9 अगस्त को आत्महत्या कर ली थी। उनका शव मुख्यमंत्री के सरकारी आवास में लटका पाया गया था। पद से हटने के बाद वह सरकारी आवास तब तक खाली नहीं कर पाए थे।