![चर्चाः भ्रष्ट अवसरवादियों से छुटकारा जरूरी। आलोक मेहता](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/eee5c354c15a1550b6386bfdc50801e1.jpg)
चर्चाः भ्रष्ट अवसरवादियों से छुटकारा जरूरी। आलोक मेहता
कांग्रेस हो अथवा भाजपा या कोई अन्य दल, जातिगत समीकरण अथवा आपराधिक दबदबे से चुनावों को प्रभावित करने वाले लोगों को मजबूरी में जोड़े रखना देर-सबेर घातक ही साबित होता है। ताजा प्रमाण छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के विद्रोही अजीत जोगी परिवार का विद्रोह और नई पार्टी बनाने की घोषणा है।