मेडोना का मानना है कि हम अभी भी ऐसे समाज में रह रहे हैं, जहां उम्र के आधार पर भेदभाव किया जाता है। हालांकि ऐसा सिर्फ महिलाओं के मामले में होता है, पुरूषों के मामले में नहीं।
समय 11.45, स्थान प्रेस क्लब ऑफ इंडिया, प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया से भरा सम्मेलन कक्ष। सबकी निगाहें कक्ष में लगे स्क्रीन पर टिकी हुई थी। चैनलों के ओबी वैनकर्मी फुटेज के लिए केबल को इधर से उधर करने में लगे हुए।