![बाल दासता अपने जीवनकाल में ही खत्म करूंगा- सत्यार्थी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/44ce4d0d57dd87b9662599e31556f017.jpg)
बाल दासता अपने जीवनकाल में ही खत्म करूंगा- सत्यार्थी
नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी के लिए अब भारत और दुनिया भर में बच्चों के अधिकारों के लिए अपनी लड़ाई तेज करना तथा अपने जीवनकाल में बाल दासता को समाप्त कर देना मिशन बन गया है।