बादलों को जेल भेजकर रहेंगेःकेजरीवाल
पंजाब के 4 दिन के दौरे पर लुधियाना पहुंचे केजरीवाल ने विरोधियों पर जमकर हमला बोला है। दौरे के पहले दिन अरविंद केजरीवाल लोगों के बीच पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि हम बादलों से डरने वाले नहीं हैं बल्कि उन्हें जेल भेजेंगे। केजरीवाल ने कहा, 'मैं भी अब पंजाब आ गया हूं, अब खूटा गाड़ कर बैठ रहा हूं और बादलों का खूटा उखाड़ कर ही जाउंगा। मुझे यह जानकारी मिली है कि सुखबीर बादल के पास हमारे खिलाफ 63 फर्जी सीडी मौजूद है, वे रोज 2-3 जारी करेंगे।'