अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने 'संत' की उपाधि देने के लिए एक प्रक्रिया तय करने का फैसला किया है। जिससे गुरमीत राम रहीम सिंह जैसे लोगों को इसका गलत इस्तेमाल करने से रोका जाए। अब किसी व्यक्ति की पड़ताल करने और उसका आंकलन करने के बाद ही यह उपाधि दी जाएगी।
बसों और ट्रेनों में अक्सर चोरी की वारदातें सुनने को मिलती हैं, लेकिन हाल ही में बेहद सुरक्षित मानी जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में भी अब तक की सबसे बड़ी चोरी की घटना सामने आई है।