![कभी नहीं रही प्रधानमंत्री बनने की चाहत: प्रणब मुखर्जी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/5c52719921dc91f4c9a257eed7668613.jpg)
कभी नहीं रही प्रधानमंत्री बनने की चाहत: प्रणब मुखर्जी
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने लंबे समय से चली आ रही इन अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद वह अंतरिम प्रधानमंत्री बनना चाहते थे। प्रणब ने इन अटकलों को गलत और द्वेषपूर्ण करार दिया है।