![आयकर विभाग ने नयी मुद्रा में 4.7 करोड़ रुपये जब्त किए](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/bbc9854b472de4e5962c09362f77cd52.jpg)
आयकर विभाग ने नयी मुद्रा में 4.7 करोड़ रुपये जब्त किए
नोटबंदी के बाद नयी मुद्रा में नकदी की अब तक की सबसे बड़ी जब्ती में आयकर विभाग ने बेंगलूरू और अन्य स्थानों पर एक दर्जन परिसरों की तलाशी के दौरान चार करोड़ रुपये से अधिक की नकदी आज जब्त की।