![संरा प्रमुख: युद्धग्रस्त क्षेत्रों में मानव तस्करी बड़ी समस्या](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/0dad96f4fb869f862eedc159e5db853b.jpg)
संरा प्रमुख: युद्धग्रस्त क्षेत्रों में मानव तस्करी बड़ी समस्या
संयुक्त राष्ट्र के निवर्तमान :निवर्तमान: महासचिव बान की मून ने सभी देशों का आवान कर कहा है कि वह मानव तस्करी के मामलों की जांच करें और उन पर अभियोग चलाएं। उन्होंने कहा कि दुनियाभर में युद्धग्रस्त क्षेत्रों में फंसे लोगों में सर्वाधिक संवेदनशील और पीडि़त महिलाएं, बच्चे और शरणार्थी हैं।