प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि पाकिस्तान के साथ सभी लंबित मुद्दों को आतंक और हिंसा मुक्त माहौल में द्विपक्षीय बातचीत के जरिए सुलझाया जा सकता है।
भारतीय सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि जम्मू-कश्मीर में एक और आतंकवादी हमला हुआ है। उनके मुताबिक संदिग्ध आतंकवादियों ने सांबा जिले में एक सैन्य शिविर के निकट सड़क किनारे बने एक ढाबे पर शनिवार तड़के गोलीबारी की जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया।
जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में आतंकवादियों ने शुक्रवार तड़के एक पुलिस थाने पर हमला कर दिया जिसमें एक सुरक्षाकर्मी समेत दो लोगों की मौत हो गई है और तीन अन्य घायल हो गए है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमत्री उमर अब्दुल्ला का कहना है कि आतंकवादी पाकिस्तान से आए थे।
संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तान से कहा है कि उन्हें मृत्युदंड पर जल्द से जल्द रोक लगानी चाहिए। पाकिस्तान में फांसी की सजा में वृद्धि पर गहरी चिंता जाहिर करते हुए संयुक्त राष्ट्र ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की सरकार से कहा है कि मृत्युदंड पर जल्द से जल्द रोक लगाने को कहा है।
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने युवाओं के कट्टरपंथ की चपेट में आने पर फिक्र जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि युवाओं का कट्टरपंथ की तरफ झुकाव होना एक बड़ी चिंता का विषय है।
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के अलग-अलग जेलों में आज तड़के दी गई चार फांसियों के साथ पिछले तीन महीने में फांसी पर लटकाए जाने वालों की संख्या 52 हो चुकी है और अगले एक हफ्ते में 40 और लोगों को फांसी दी जानी है। कल और परसों देश भर के विभिन्न जेलों में क्रमशः 9 और 12 सज़ायाफ्ता कैदियों को फांसी दी गई थी। इस तरह ताबड़तोड़ दी जा रही फांसियों के मद्देनज़र वहां के मीडिया, सामाजिक कार्यकताओं और आम लोगों के बीच कई तरह के सवाल उठने लगे है।
सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने अपनी नई कम्यूनिटी गाइडलाइंस जारी की है। इन गाइडलाइंस के मुताबिक घोषित तौर पर अस्वीकृत सामाजिक व्यवहार पर अंकुश लगाने की तैयारी है। इनमें नग्नता, हिंसा, नफरत फैलाने वाले संदेशों और विवादास्पद मुद्दों पर रोक लगाने की बात कही गई है। लेकिन फेसबुक ने ये गाइडलाइंस दुनियाभर के सत्ता प्रतिष्ठानों की तरफ से पड़ने वाले दबावों के बाद जारी की हैं। इनका खतरा यह है कि विभिन्न सरकारें जिन संदेशों को अपने हित में नहीं पाएंगी उनको रोकने की कोशिश कर सकती हैं।
अमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआईए ने इराक, सीरिया और उत्तर कोरिया के साथ पाकिस्तान को वैश्विक रूप से संवेदनशील क्षेत्रों के रूप में चिह्नित करते हुए कहा है कि ये देश नीति निर्माताओं के सामने सामरिक एवं रणनीतिक चुनौतियां पेश करते हैं।