![कई और बैंकों ने ब्याज दरें घटाईं](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/d237bc80c1677b0d6c6105fea2920b3e.jpg)
कई और बैंकों ने ब्याज दरें घटाईं
एचडीएफसी सहित कुछ और बैंकों व आवास ऋण कंपनियों ने आज अपनी उधारी दरों में 0.9 प्रतिशत तक की कटौती की घोषणा की जिससे आवास व कारपोरेट कर्ज सस्ता होगा। बैंकों में कॉरपोरेशन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया बीओआई व पंजाब एंड सिंध बैंक ने सीमांत लागत आधारित उधारी दर (एमसीएलआर) में कटौती की है। इसी तरह एचडीएफसी लिमिटेड व इंडिया बुल्स ने भी अपनी-अपनी ब्याज दर में 0.45 प्रतिशत तक की कटौती की है।