![श्रीनगर में दो ग्रेनेड धमाके, टेलीकॉम सेवाओं पर निशाना](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/ff6d7b8d503d219b02a36d0ee40b2022.jpg)
श्रीनगर में दो ग्रेनेड धमाके, टेलीकॉम सेवाओं पर निशाना
आज सुबह श्रीनगर में प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के दफ्तर और टावर के पास दो ग्रेनेड धमाके हुए। इन हमलों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन टेलीकॉम कंपनियों में दहशत पैदा करने की कोशिश की जा रही है।