कोहली ने कोलकाता में जड़ा था पहला शतक, क्या इस कमी को यहीं करेंगे पूरा
टीम इंडिया के धांसू बल्लेबाज विराट कोहली ने कोलकाता के र्इडन गार्डन में अपने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय कैरियर का पहला शतक श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। इस तरह कोलकाता ने कोहली को पहला शतक दिया। लिहाजा यह उम्मीद लगाई जा रही है कि कोलकाता में ही कोहली बतौर कप्तान टेस्ट में भारतीय सरजमीं पर शतक बनाएंगे।