न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने शनिवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन सिर्फ 54 गेंदों में शतक जड़कर टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया।
सलामी जोड़ी रोहित शर्मा (99) और शिखर धवन (78) की ठोस पारी के बाद नवोदित बल्लेबाज मनीष पांडेय के शानदार नाबाद शतक (104) की बदौलत आखिरकार भारत ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर जीत का स्वाद चख ही लिया। ऑस्ट्रेलिया से चार मैच हारने के बाद पांचवें और आखिरी एकदिवसीय मैच में भारत ने दो गेंद रहते 331 रन का लक्ष्य हासिल करते हुए छह विकेट से यह मैच जीत लिया।
भारतीय शीर्ष बल्लेबाजों की आकर्षक पारी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा एकदिवसीय मैच भी भारत के हाथ से फिसल गया। पांच मैचों की शृंखला में भारत 0-4 से पिछड़ चुका है। खराब गेंदबाजी की दुहाई दे रही भारतीय टीम में इस बार शिखर धवन (126) और विराट कोहली (106) को छोड़ कोई बल्लेबाज नहीं चल पाया।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनेबरा में चल रहे वनडे मैच में अंपायर हेलमेट पहनकर अंपायरिंग करते नजर आए। पिछले दिनों भारत में एक मैच के दौरान चोट लगने की वजह से अस्पताल में भर्ती हुए अंपायर जान वार्ड को बुधवार को दोनों देशों के बीच खेले जा रहे मैच में हेलमेट पहन कर अंपायरिंग करनी पड़ी।
विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 24 शतक बनाने के साथ-साथ सबसे तेज 7 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने ये दोनों कारनामे सिर्फ 161 पारियों में कर दिखाए। कोहली के शानदार शतक की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले जा रहे तीसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में 296 रन का लक्ष्य रखा है।
भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में आज आठ विकेट पर 308 रन बनाए। पहले वनडे में शतक जमाने वाले रोहित शर्मा ने 124 और अजिंक्य रहाणे ने 89 रन की पारी खेली।
पर्थ के वाका मैदान पर शतक बनाकर भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं। उनकी 171 रनों की नाबाद पारी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने पहले वनडे मैच में 310 रनों का लक्ष्य रखा। यह रोहित के करियर का 9वां शतक और पर्थ में किसी भी भारतीय बल्लेबाज का एकदिवसीय मैचों में पहला शतक है।
किसी एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ने की अजिंक्य रहाणे की उपलब्धी के बाद भारत के 481 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन बेहद धीमी बल्लेबाजी करते हुए 72 ओवर खेलकर दो विकेट के नुकसान पर 72 रन बनाए।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे और आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम पहली पारी में 334 रन पर आउट हो गई। अजिंक्य रहाणे ने 127 और आर अश्विन ने 56 रन बनाए।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई के चौथे एकदिवसीय मैच में मैच विजयी शतक जड़ने के बाद थके हुए लेकिन खुश भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा कि यह पारी उनके करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण पारियों में से एक है।