![श्रीदेवी की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘मॉम’ को सेंसर बोर्ड ने जीरो कट के साथ दिया UA सर्टिफिकेट](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/80c09090f65db1645f5a1689e0c34326.jpg)
श्रीदेवी की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘मॉम’ को सेंसर बोर्ड ने जीरो कट के साथ दिया UA सर्टिफिकेट
7 जुलाई को पर्दे पर उतारी जाने वाली बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘मॉम’ में श्रीदेवी के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दिकी और अक्षय खन्ना भी अपनी अहम भूमिका में नजर आएंगे।