टीम इंडिया के कोच पद के लिए हुए इंटरव्यू में पांच आवेदक शामिल हुए। आवेदकों से जो सवाल पूछे गए, उनमें 2019 के विश्वकप, कोच और कप्तान के संबंधों पर फोकस किया गया।
अनिल कुंबले के इस्तीफा देने के बाद टीम इंडिया के नए कोच की तलाश शुरू हो गई है। नए कोच के लिए दस उम्मीदवारो को चुना गया गया है। इनमें रवि शास्त्री, वीरेंद्र सहवाग, क्रेज मैकडरमोट, लांस क्यूसनर, राकेश शर्मा, लाजचंद राजपूत, फिल सिमंस, टाम मूडी, डोडा गणेश और रिचर्ड पाइबस हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर की नजर में टीम इंडिया के प्रमुख कोच के लिए रवि शास्त्री सबसे उपयुक्त हैं। गावस्कर ने कहा कि 2014 में टीम के निदेशक के रूप में शास्त्री ने टीम को नई दिशा दी थी।
अनिल कुंबले के कोच पद से इस्तीफा देने के बाद से बहुत सारे नामों पर अटकलें थीं। टीम इंडिया के पूर्व निदेशक रवि शास्त्री का नाम आने के बाद लग रहा है कि जल्द ही तस्वीर साफ होगी।
कुंबले के मुख्य कोच पद से इस्तीफे के बाद टीम इंडिया वेस्टइंडीज में बिना कोच के ही खेल रही है। उम्मीद की जा रही है कि अगले महीने श्रीलंका दौरे से पहले टीम को नया कोच मिल जाएगा।
भारत-वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की सीरीज में आज पहला मुकाबला होने जा रहा है। कुंबले विवाद को पीछे छोड़ टीम इंडिया बिना कोच के ही वेस्टइंडीज से मुकाबला करेगी। ऐसे में कप्तान विराट कोहली पर मैदान के भीतर और बाहर बेहतर प्रदर्शन करने का दबाव रहेगा।
टीम इंडिया में कोच को लेकर चल रहे विवादों के बीच सुनील गावस्कर ने कहा है कि जब टीम के खिलाड़ी और कप्तान की पसंद से ही कोच चुना जाना है तो फिर सलाहकार समिति की क्या जरूरत।