![कॉमनवेल्थ खेलों पर रिपोर्ट पीएसी ने की स्वीकार](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/957a05a896aa3c95831b28dc30ce2e74.jpg)
कॉमनवेल्थ खेलों पर रिपोर्ट पीएसी ने की स्वीकार
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को आगामी दिनों में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। संसद की सार्वजनिक लोकलेखा समिति ने 2010 में हुए कॉमनवेल्थ खेलों की रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया है। रिपोर्ट में सिंह के कायर्काल के दौरान पीएमओ के लचर रवैये की आलोचना की गई थी।