![अमर सिंह को सपा भेजेगी राज्यसभा, सुभाष चंद्रा का नाम नहीं](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/6e13583df1a1a656fed073c924b01301.jpg)
अमर सिंह को सपा भेजेगी राज्यसभा, सुभाष चंद्रा का नाम नहीं
समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। सूची में पार्टी छोड़ से चुके अमर सिंह का नाम भी शामिल है। जारी सूची में मीडिया दिग्गज सुभाष चंद्रा का नाम नहीं है।