श्रीनगर लोकसभा उपचुनाव के दौरान हुई हिंसा के बाद सोमवार को प्रदर्शनकारियों ने एक स्कूल को आग के हवाले कर दिया। इस स्कूल को 12 अप्रैल को अनंतनाग लोकसभा उप-चुनाव के लिए पोलिंग बूथ में तब्दील किया गया था। अलगाववादियों ने हिंसा के दौरान हुए मौतों के विरोध में दो दिनों के बंद का आह्वान किया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप लगाया कि पिछले साल चुनाव से ठीक पहले तत्कालीन राषट्रपति बराक ओबामा ने उनके न्यूयॉर्क स्थित कार्यालय में फोन टैपिंग करवाई थी और उन्होंने इसकी तुलना वाटरगेट मामले से की।
श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग कुछ स्थानों पर भूस्खलन होने के कारण सोमवार को लगातार चौथे दिन भी बंद रहा। कश्मीर घाटी में ऊंचाई पर स्थित इलाकों में रातभर बर्फबारी हुई।
अमेरिका और भारत में 'ट्रंप टावर’ जैसी बहुमंजिली इमारतों का निर्माण करने वाले डोनाल्ड ट्रंप सपनों के सौदागर भी हैं। अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ग्रहण के तत्काल बाद अमेरिका को 'ग्रेट’ और 'फर्स्ट’ बनाने का संकल्प व्यक्त किया। 70 वर्षीय ट्रंप अरबपति बिजनेसमैन अवश्य हैं, लेकिन इस लंबी यात्रा में उन्होंने जनता से जुड़ी कोई राजनीतिक शिक्षा-दीक्षा, स्थानीय चुनाव तक में भागीदारी नहीं की है।
अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारत एवं अमेरिका के बीच संबंधों को मजबूत बनाने वाली साझेदारी के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फोन करके उन्हें धन्यवाद दिया और दोनों नेताओं ने रक्षा एवं असैन्य परमाणु ऊर्जा संबंधों को और सुदृढ़ बनाने के तरीकों पर चर्चा की।
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने विज्ञान और इंजीनियरिंग पेशेवरों को दिए जाने वाले सर्वोच्च सम्मान के लिए चार भारतीय-अमेरिकियों को चुना है। यह सम्मान पेशेवरों को उनके शोध करियर के शुरूआती चरणों में दिया जाता है जो नवाचार के जरिए अमेरिका को एक कदम आगे रखने में मदद देते हैं।
पश्चिमी पाकिस्तान के शरणार्थियों (डब्ल्यूपीआर) को पहचान प्रमाण पत्र जारी किए जाने के विरोध में अलगाववादियों द्वारा आयोजित हड़ताल के कारण कश्मीर घाटी के सामान्य कामकाज पर प्रभाव पड़ रहा है। यहां जनजीवन अस्त व्यस्त है।
अमेरिका के राष्ट्रपति निर्वाचित हो जाने के बाद भी डोनाल्ड ट्रंप अपने बड़बोलेपन पर अंकुश नहीं लगा पा रहे हैं। उन्होंने ट्वीट पर आरोप लगाया कि बराक ओबामा सत्ता हस्तांतरण में बाधाएं उत्पन्न कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ओबामा प्रशासन कुछ ऐसे फैसले ले रहा है जिससे कठिनाई होगी, इनमें से एक इस्राइल से संबंधित फैसले भी है।
बांग्लादेशी हिंदुओं ने अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा से यह अपील करने के लिए व्हाइट हाउस के समक्ष शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया कि वह मुस्लिम बहुल देश में धार्मिक अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न को समाप्त करने और अल्पसंख्यकों की रक्षा करने में मदद करें।