![तसलीमा से अलग निर्वासितो](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/fbded149d0eb79946126f3b220c3b5ef.jpg)
तसलीमा से अलग निर्वासितो
हाल ही में चर्चा में चल रही बांग्ला फिल्म निरबाशितो की निर्देशिका चुरनी गांगुली का कहना है कि यह फिल्म विवादित बांग्लादेशी लेखिका तसलीमा नसरीन के जीवन पर आधारित नहीं है। हां लेकिन यह सच है कि फिल्म तसलीमा के निर्वासन के बाद की घटना से प्रेरित है।