![उत्तर कोरिया के भड़काउ कदमों से बढ़ी अमेरिका की चिंंता](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/5f0bc64b9003eafb3ee7b8f72121548d.jpg)
उत्तर कोरिया के भड़काउ कदमों से बढ़ी अमेरिका की चिंंता
उत्तर कोरिया द्वारा पांचवे परमाणु परीक्षण की तैयारी से जुड़ी खबरों के बीच अमेरिका ने ऐसे भड़काउ कृत्यों पर चिंता जाहिर की है। अमेरिका ने कहा है कि वह इस अलग-थलग पड़े देश को अंतरराष्ट्रीय कर्तव्यों के पालन को मजबूर करने के लिए उस पर दबाव बढ़ाना जारी रखेगा।